हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नेशनल हाईवे पर राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी की टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच

शनिवार को किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम किया. इस चक्का जाम के दौरान पानीपत के नेशनल हाईवे पर अलग ही तस्वीर देखने को मिली.

Cricket match Panipat National Highway
Cricket match Panipat National Highway

By

Published : Feb 7, 2021, 12:40 PM IST

पानीपत: शनिवार को किसानों ने कृषि कानून के विरोध में देशव्यापी चक्का जाम किया. पानीपत नेशनल हाइवे नंबर-वन पर भी किसानों ने शनिवार को चक्का जाम किया. इस दौरान एक अलग तस्वीर भी देखने को मिली. दरअसल चक्का काम के दौरान किसानों के बीच क्रिकेट का मुलाबला हुआ.

ये मुकाबला किसान नेता राकेश टिकैत Vs गुरनाम चढूनी खेला गया. मैच हार जीत नहीं बल्कि मनेरंजन के लिए खेला गया. 5-5 ओवर के दो मैच नेशनल हाइवे पर खेले गए. मैच की शुरूआत वहां मौजूद युवाओं ने की.

पानीपत नेशनल हाईवे पर राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी की टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच

क्रिकेट मैच की खास बातें-

  • इस मैच में ईंटों की विकेट बनाई गई थी
  • मैच में चार भाषाओं में कमेंट्री की गई थी
  • 5-5 ओवर के दो मैच का हुआ आयोजन
  • टॉस जीतकर गुरनाम चढूनी की टीम ने टॉस जीता
  • टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
  • हार या जीत नहीं, मनोरंजन के लिए खेला गया मैच

ये भी पढ़ें- अंबाला: चक्का जाम के दौरान जनता को हुई परेशानी के लिए किसानों ने मांगी माफी

पानीपत के टोल प्लाजा पर चक्काजाम के दौरान गुरनाम चढूनी और राकेश टिकैत की टीमों के बीच ये क्रिकेट मैच खेला गया. नेशनल हाईवे पर इस तरह का मैच पहली बार देखने को मिला. पानीपत के आस-पास के गांवों के युवाओं ने इस मैच की शुरुआत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details