पानीपत: पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिले के बाबरपुर मोड़ पर दादा के साथ कॉलेज जा रही छात्रा को क्रेन ने कुचल दिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दादा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद भाग रहे क्रेन चालक को लोगों ने पकड़ लिया. क्रेन ड्राइवर नाबालिग बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल की साक्षी बाबरपुर मंडी की रहने वाली थी. साक्षी इंजीनियरिंग की थर्ड ईयर की छात्रा थी. 65 साल के दादा सुभाष उसे कॉलेज छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान नाबालिग ड्राइवर ने दोनों के ऊपर हाइड्रा चढ़ा दिया. इस हादसे में जहां उनके पोती की मौत हो गई वहीं साक्षी के दादा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों के मुताबिक क्रेन को नाबालिग ड्राइवर चला रहा था. हादसे के बाद वो भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को 112 पर दी गई.
दादा के साथ कॉलेज जा रही इंजीनियरिंग की छात्रा को क्रेन ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत - Haryana News In Hindi
हरियाणा के पानीपत में गुरूवार सुबह कॉलेज जा रही एक छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो (Crane crushed Girl Student In Panipat) गई. छात्रा की मौत क्रेन के नीचे आने से हुई है. इस क्रेन को एक नाबालिग चला रहा था.
![दादा के साथ कॉलेज जा रही इंजीनियरिंग की छात्रा को क्रेन ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत Crane crushed Girl Student In Panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15136431-thumbnail-3x2-pa.jpg)
साक्षी के पिता दीपक बाबरपुर मंडी में एक परचून की दुकान चलाते हैं. साक्षी तीन बच्चों मे सबसे बड़ी है. मृतक साक्षी के एक भाई बहन भी है. आरोपी ड्राइवर की उम्र 14 साल बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सदर थाना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिए लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-सिरसा में दो कारों की आमने सामने टक्कर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल