हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: मेन बाजार में पाइप लाइन में लीकेज के चलते कई घरों में आई दरारें - पानीपत न्यूज

पानीपत के मेन बाजार में जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. मेन बाजार में पानी की पाइप लाइन में कई जगहों से लीकेज होने के चलते आस-पास के घरों में दरारें आ गई है. जिसके चलते लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

cracks in many houses due to leakage in pipeline in main market panipat
पानीपत के मेन बाजार में पाइप लाइन में लीकेज आने के चलते कई घरों में आई दरारें

By

Published : Aug 22, 2020, 8:34 PM IST

पानीपत:शहर के मेन बाजार में दुकानं में दरारें आने के बाद डर कर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दी थी. जबकी वहां रहने वाले लोगों ने पहले जन स्वास्थ्य विभाग से अपनी पाइप चेक कराने के लिए पत्र दिया था, लेकिन बिना पाइप चेक किए ही विभाग ने लिख कर दे दिया कि हमारी पाईपें बिल्कुल ठीक हैं. बाद में विधायक के हस्तक्षेप और उपायुक्त के आदेश के बाद जब जन स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पहला गढ्ढा खोदने पर ही लगभग 3 फुट पाइप में लीकेज मिली.

पानीपत के मेन बाजार में पाइप लाइन में लीकेज आने के चलते कई घरों में आई दरारें

स्थानीय निवासी कविता ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की पाईप जगह-जगह से लीक हो चुकी है. जिसकी वजह से मकानों व दुकानों की नींव में पानी रिस कर जा रहा है. जिससे मकानों व दुकानों में लगातार दरारें आ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि जब उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को पाइप चेक करने के लिए चिट्ठी दी. तो जन स्वास्थ्य विभाग ने बिना चेकिंग किए ही जवाब में लिखकर दे दिया कि सभी पाइप ठीक हैं.

जबकि वास्तविक स्थिति ये है कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह हो गए हैं. उनकी इस लापरवाही के चलते लोगों के आशियाने और कारोबार दोनों तबाह होने के कगार पर पहुंच चुके हैं और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुने गए पूर्व बॉक्सिंग कोच शिव सिंह से खास बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details