पानीपत:शहर के मेन बाजार में दुकानं में दरारें आने के बाद डर कर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दी थी. जबकी वहां रहने वाले लोगों ने पहले जन स्वास्थ्य विभाग से अपनी पाइप चेक कराने के लिए पत्र दिया था, लेकिन बिना पाइप चेक किए ही विभाग ने लिख कर दे दिया कि हमारी पाईपें बिल्कुल ठीक हैं. बाद में विधायक के हस्तक्षेप और उपायुक्त के आदेश के बाद जब जन स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पहला गढ्ढा खोदने पर ही लगभग 3 फुट पाइप में लीकेज मिली.
स्थानीय निवासी कविता ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की पाईप जगह-जगह से लीक हो चुकी है. जिसकी वजह से मकानों व दुकानों की नींव में पानी रिस कर जा रहा है. जिससे मकानों व दुकानों में लगातार दरारें आ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि जब उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को पाइप चेक करने के लिए चिट्ठी दी. तो जन स्वास्थ्य विभाग ने बिना चेकिंग किए ही जवाब में लिखकर दे दिया कि सभी पाइप ठीक हैं.