पानीपत: शनिवार को पानीपत पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बराना गांव पानीपत में युवक पर फायरिंग भी की थी. सीआईए टू पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मुनव्वर और मुबारिक के रूप में हुई है. आरोपी मनव्वर पानीपत के राणा माजरा और आरोपी मुबारिक पानीपत के गढ़ी बेसिक गांव का रहने वाला है.
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो गौ तस्कर बबैल नाके से निकलेंगे. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने गौ तस्करी और युवक पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने बारे में कबूला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने अपने साथी शाकिर उर्फ सोनू के साथ मिलकर गौ तस्करी की योजना बनाई और 13 नवंबर की देर रात अवैध दो देसी लोडेड पिस्तौल लेकर तीनों मनव्वर की बाइक पर सवार होकर गौ तस्करी के लिए गांव बराना पहुंचे. बराना चौक से वो गाय उठाकर भागने लगे. तभी गांव वालों ने उन्हें देख लिया.
शोर मचाते हुए गांव वाले आरोपियों के पीछे भागे, तो आरोपियों ने पिस्तौल से एक राउंड हवाई फायर किया. इसके बाद दूसरा फायर जान से मारने की नीयत से किया. जिसके बाद आरोपी गाय को रास्ते में छोड़कर बाइक से फरार हो गए. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुनव्वर व मुबारिस के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्तौल, एक खोल और बाइक बरामद कर ली है.
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया. वारदात में शामिल फरार आरोपी शाकिर उर्फ सोनू को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.