हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी बोलेरो कांड: हरियाणा गौरक्षा दल ने की CBI जांच की मांग, कहा- आपसी मतभेद में किया गया मर्डर - मामले की CBI जांच की मांग

भिवानी लोहरू में दो लोगों के जिंदा जलने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें अलग अलग एंगल निकलकर सामने आ रहे हैं. इस मामले में पानीपत आर्य समाज मंदिर में हरियाणा गो रक्षा दल के उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर अहम जानकारियां साझा की है और मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग भी की है.

Bolero Case in Bhiwani
मामले की CBI जांच की मांग

By

Published : Feb 19, 2023, 7:10 PM IST

हरियाणा गौरक्षा दलों ने की प्रेस वार्ता

पानीपत:हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में जले हुए मिले नर कंकालों का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण में बजरंग दल के मौन पर लगातार आरोप लग रहे हैं. इसी बीच पानीपत आर्य समाज मंदिर में हरियाणा गो रक्षा दल के उपाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है. वहीं, इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि गौ तस्करों से ही गोभक्तों को तस्करी की सूचना मिलती है.

उन्होंने कहा इसकी वजह है कि तस्करों में आपसी मतभेद चलते रहते हैं. ये वजह हो सकती है कि नासीर और जुनेद का मर्डर भी तस्करों ने आपस में हुए मतभेदों के चलते ही किया होगा. आजाद सिंह आर्य ने बताया कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से आग्रह है, कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. उनके मुताबिक जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों को इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, कि गोकशी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के बाद भी मेवात में बड़े स्तर पर खुले तौर पर गोकशी हो रही है.

उन्होंने कहा कि इन पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करनी चाहिए, कि आखिर यह गोकशी किनके कहने पर इतनी ज्यादा हो रही है? मेवात ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों, कई जिलों में गोकशी सरेआम हो रही है. जब इस गोकशी का विरोध गौ रक्षक करते हैं, तो गौ तस्कर उनकी हत्या तक कर देते हैं. लेकिन फिर कोई भी मुस्लिम नेता इन मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. सरकार आश्वासन दे रही है, कि जल्द ही सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों की लिफ्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी बोलेरो कांड: राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, गर्भ में बच्चे की मौत

उन्होंने ये भी कहा कि कई जिलों में बेलगाम अधिकारी है. जोकि गोरक्षकों को परेशान करते हैं. लेकिन जब गो तस्करों पर मामले दर्ज हो जाते हैं उन फर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. गो तस्करों पर केस दर्ज तो किये जाते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नही होती. उन्होंने कहा कि श्रीकांत की पत्नी और परिवार के साथ मारपीट करने, गर्भवती महिला के पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे भ्रूर्ण हत्या करने का केस दर्ज होना चाहिए. गाय बचेगी तो देश बचेगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि ओवैसी इस मामले में तीखी बयानबाजी कर रहे हैं, जिसकी वजह से देश का माहौल भी काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसके चलते ओवैसी पर भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. वो यहां आकर गोहत्यारों को बढ़ावा दे रहा है. जिससे यहां का भी माहौल काफी ज्यादा खराब हो रहा है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:Bharatpur Youths Burnt Alive: पीड़ित परिवार से मिले ओवैसी बोले- हिंदुस्तान सबका है और संविधान में सब को जीने का अधिकार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details