पानीपत:हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में जले हुए मिले नर कंकालों का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण में बजरंग दल के मौन पर लगातार आरोप लग रहे हैं. इसी बीच पानीपत आर्य समाज मंदिर में हरियाणा गो रक्षा दल के उपाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है. वहीं, इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि गौ तस्करों से ही गोभक्तों को तस्करी की सूचना मिलती है.
उन्होंने कहा इसकी वजह है कि तस्करों में आपसी मतभेद चलते रहते हैं. ये वजह हो सकती है कि नासीर और जुनेद का मर्डर भी तस्करों ने आपस में हुए मतभेदों के चलते ही किया होगा. आजाद सिंह आर्य ने बताया कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से आग्रह है, कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. उनके मुताबिक जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों को इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, कि गोकशी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के बाद भी मेवात में बड़े स्तर पर खुले तौर पर गोकशी हो रही है.
उन्होंने कहा कि इन पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करनी चाहिए, कि आखिर यह गोकशी किनके कहने पर इतनी ज्यादा हो रही है? मेवात ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों, कई जिलों में गोकशी सरेआम हो रही है. जब इस गोकशी का विरोध गौ रक्षक करते हैं, तो गौ तस्कर उनकी हत्या तक कर देते हैं. लेकिन फिर कोई भी मुस्लिम नेता इन मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. सरकार आश्वासन दे रही है, कि जल्द ही सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों की लिफ्टिंग होगी.