हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आधी रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मरने के लिए एक साथ बाइक से पहुंचे नहर किनारे, और फिर... - पानीपत नागपाल कॉलोनी

हरियाणा के पानीपत जिले में एक दंपती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आधी रात को झगड़ा हुआ था. झगड़ा यहां तक पहुंच गया कि उन्होंने जान देने का फैसला कर लिया. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों मरने के लिए भी एक साथ बाइक पर निकले और दिल्ली पैरलल नहर (Delhi Parallel Canal) में कूद गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 9:54 AM IST

पानीपत: शुक्रवार देर रात पानीपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. नागपाल कॉलोनी के रहने वाले एक दंपती के बीच आधी रात को झगड़ा हो गया और उन्होंने आत्महत्या करने की ठान ली. जिसके बाद दोनों रात में ही बाइक पर सवार होकर दिल्ली पैरलल नहर (Delhi Parallel Canal) के किनारे पहुंच गये और नहर में छलांग लगा दी. उनके कूदने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उनको बचाने में जुट गये.

मौके पर मौजूद तैराकी जानने वाले लोगों ने पति को तो बचा लिया लेकिन पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गई. जानकारी के मुताबिक तहसील कैंप की नागपाल कॉलोनी के रहने वाले मोहित और सचिना का देर रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली. खास बात ये है कि दोनों घर से एक ही बाइक पर सवार होकर मरने के लिए निकल पड़े. वो दिल्ली पैरलल नहर पर पहुंचे. नहर पर पहुंचने के बाद बाइक से उतरकर दोनों ने नहर में छलांग लगा दी.

पानी में कूदने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर कुछ लोग तैरना जानते थे. उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगाई और दोनों को बचाने का प्रयास किया. लोगों ने पति को तो बचा लिया लेकिन उसकी पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गई. पति को पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोताखोरों की मदद से महिला को खोजने का अभियान चल रहा है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों का किस बात पर झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें-पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details