पानीपत: प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने जिलों के लघु सचिवालय में सरल केंद्र बनवाए हैं. जिसमें एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्य आम आदमी आकर करवा सकता है. सरल केंद्र में टोकन सिस्टम लागू है. कोई भी शख्स टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर काम करवा सकता है, लेकिन अब हरियाणा सरकार का ये सिस्टम भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
पानीपत लघु सचिवालय के अंदर बना सरल केंद्र अब दलालों का अड्डा बनता जा रहा है. सरल केंद्र के अंदर हर विंडो पर दलालों का जमावड़ा रहता है. जब ईटीवी भारत की टीम ने सरल केंद्र के अंदर जाकर खिड़कियों का जायजा लिया तो कैमरे से दलाल भागते नजर आए और कई लोग तो बिना टोकन के ही अपना काम कराते दिखाई दिए.