हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में कोरोना वायरस के मरीज के आने की अफवाह से मचा हड़कंप - कोरोना वायरस अफवाह नागरिक अस्पताल पानीपत

पानीपत के नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीज के आने की अफवाह से हड़कंप मच गया. वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ संतलाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी मामले से इनकार कर दिया.

rumors of corona virus patient coming in panipat hospital
पानीपत में कोरोना वायरस के मरीज के आने की अफवाह से मचा हड़कंप

By

Published : Mar 7, 2020, 7:55 PM IST

पानीपत: शनिवार को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीज के आने की अफवाह फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी और कोरोना के लिए बनाए गए स्पेशल कमरे में सूचना देकर सभी को अलर्ट किया.

स्वास्थ्य विभाग ने किया इनकार

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ संतलाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी मामले से इनकार कर दिया. सीएमओ ने कहा कि ये सिर्फ अफवाह है. जिसकी सूचना उन्हें भी मिली थी, लेकिन ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.

पानीपत में कोरोना वायरस के मरीज के आने की अफवाह से मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पहले ही अलर्ट पर है. जिसके लिए उन्होंने एक आइसोलेसन रूम और काउंसलिंग के लिए अलग से रूम बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध मामला सामने आता है तो उसका तुरंत जांच करके उपचार किया जाएगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई है और यह वायरस धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल गया है. कोरोना वायरस की वजह से अभी तक पूरी दुनिया में 3500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में करीब 1 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 33 लोगों की पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में CORONA के दूसरे मरीज की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details