हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में इन जगहों पर कैंप लगाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन - पानीपत कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई.

panipat corona vaccination camp
panipat corona vaccination camp

By

Published : Apr 3, 2021, 5:08 PM IST

पानीपत:कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पानीपत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है. जिसमें अब 1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

वहीं आज स्वास्थ्य विभाग की टीम महाजन फैक्ट्री व कच्चा कैंप गुरुद्वारा में पहुंची. जहां पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. आज 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लगाए गए. जिसमें फैक्ट्री के कर्मचारी व अलग-अलग जगहों से आए लोगों को ये वैक्सीन लगवाई गई.

पानीपत में कैंप लगाकर लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें-एटीएम था घर पर, फिर भी युवक के खाते से निकलते रहे हजारों रुपये, ये था पूरा माजरा

वहीं डॉक्टर रूपा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनका लक्ष्य 300 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का है. अगर वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को बुखार की शिकायत होती है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है.

यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने भी वैक्सीन लगवाने के बाद खुशी जाहिर की और सरकार व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें-पहले कोरोना ने मारा, अब आंदोलन ने सताया, भयानक परेशानी में हरियाणा के ट्रांसपोर्टर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details