पानीपत:हरियाणा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. आए दिन हजारों की तादाद में नए मामलों की पुष्टि हो रही है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सरकार की गाइडलाइन के तहत बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों और बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं पानीपत के लघु सचिवालय में सरकारी कर्मचारी (government employees in mini secretariat Panipat) ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. लघु सचिवालय में आम लोग तो मास्क लगाए घूम रहे हैं, लेकिन सरकारी खिड़कियों पर कर्मचारी सरकार की गाइडलाइन (corona guideline violation Panipat) का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं.
पानीपत के लघु सचिवालय में सरकारी कार्यालय में बैठे कर्मचारी की कोविड-19 नियमों की उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जब ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के लघु सचिवालय में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली एहतियात के बारे में जानने की ठानी, तो पाया कि पानीपत के लघु सचिवालय में आम लोग मास्क लगाए हुए नजर (Government employees without masks in Panipat) आए. लेकिन वहीं पब्लिक डील करने वाली सरकारी खिड़कियों पर कर्मचारी बिना मास्क के काम करते नजर आए. गौरतलब है कि सचिवालय के दोनों गेटों पर पुलिस कर्मचारी मास्क लगाने को लेकर सख्त नजर आए.
प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय में वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट देखकर ही आम लोगों को अंदर जाने की अनुमति है. वहीं दूसरी ओर अंदर का नजारा कुछ और ही था. कर्मचारी तो बिना मास्क के ही काम करते और पब्लिक डीलिंग करते हुए नजर आए. सरकारी कर्मचारियों को देखकर ऐसा लगा रहा है कि जैसे कोरोना महामारी का असर सिर्फ आम लोगों पर होने वाला है. सरकारी करमचारियों में कोरोना को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली देखकर लगता है कि कोरोना गाइडलाइन भी सिर्फ आम लोगों के लिए ही बनी है. सरकारी कर्मचारियों को मानों इस गाइडलाइन से बाहर रखा गया है.