हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत लघु सचिवालय में बिना मास्क घूम रहे कर्मचारी, सिर्फ आम लोगों के लिए बने हैं चालान - haryana news in hindi

हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है. इसके बावजूद पानीपत के लघु सचिवालय में सरकारी कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का खुले में उल्लंघन (corona guideline violation Panipat) करते नजर आ रहे हैं.

corona guideline violating Panipat
corona guideline violating Panipat

By

Published : Jan 11, 2022, 4:22 PM IST

पानीपत:हरियाणा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. आए दिन हजारों की तादाद में नए मामलों की पुष्टि हो रही है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सरकार की गाइडलाइन के तहत बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों और बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं पानीपत के लघु सचिवालय में सरकारी कर्मचारी (government employees in mini secretariat Panipat) ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. लघु सचिवालय में आम लोग तो मास्क लगाए घूम रहे हैं, लेकिन सरकारी खिड़कियों पर कर्मचारी सरकार की गाइडलाइन (corona guideline violation Panipat) का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं.

पानीपत के लघु सचिवालय में सरकारी कार्यालय में बैठे कर्मचारी की कोविड-19 नियमों की उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जब ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के लघु सचिवालय में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली एहतियात के बारे में जानने की ठानी, तो पाया कि पानीपत के लघु सचिवालय में आम लोग मास्क लगाए हुए नजर (Government employees without masks in Panipat) आए. लेकिन वहीं पब्लिक डील करने वाली सरकारी खिड़कियों पर कर्मचारी बिना मास्क के काम करते नजर आए. गौरतलब है कि सचिवालय के दोनों गेटों पर पुलिस कर्मचारी मास्क लगाने को लेकर सख्त नजर आए.

पानीपत लघु सचिवालय में बिना मास्क घूम रहे कर्मचारी, सिर्फ आम लोगों के लिए बने हैं चालान

प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय में वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट देखकर ही आम लोगों को अंदर जाने की अनुमति है. वहीं दूसरी ओर अंदर का नजारा कुछ और ही था. कर्मचारी तो बिना मास्क के ही काम करते और पब्लिक डीलिंग करते हुए नजर आए. सरकारी कर्मचारियों को देखकर ऐसा लगा रहा है कि जैसे कोरोना महामारी का असर सिर्फ आम लोगों पर होने वाला है. सरकारी करमचारियों में कोरोना को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली देखकर लगता है कि कोरोना गाइडलाइन भी सिर्फ आम लोगों के लिए ही बनी है. सरकारी कर्मचारियों को मानों इस गाइडलाइन से बाहर रखा गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिनी लॉकडाउन बढ़ाया गया, अब 13 जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर बंद

वहीं जब एसडीएम धीरज चहल ने कहा कि मास्क लगाना सबके लिए अनिवार्य है. धीरज चहल ने कहा कि यह मामला आपके द्वारा ही हमारे संज्ञान में डाला गया है. मास्क नहीं लगाने वाले हर एक शख्स पर कार्रवाई होगी चाहे वह कर्मचारी हो या आम लोग. एसडीएम ने तुरंत अधिकारियों को मास्क ना लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीएम ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details