पानीपत: जिले में 40 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये व्यक्ति गांव पावटी में खेतीबाड़ी करता है. कुछ दिन पहले उसके चचेरे भाई को बिजली का करंट लगा था. जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पावटीवासी किसान अस्पताल में उसकी देखभाल को लेकर साथ रह रहा था. जो 1 मई को दिल्ली से आया था.
दिल्ली से आया था व्यक्ति
आते ही उसने स्वास्थ्य विभाग के अवगत करा दिया था. इस पर विभाग ने उसे इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज में न केवल क्वारंटीन कर दिया, बल्कि 3 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट बीते शाम पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीज की मां, पत्नी, एक बेटे और दो बेटियों को भी पानीपत के अस्पताल ले जाकर सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन कर दिया है. इस बारे में बीडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि...