हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव - पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार

हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. उनका पानीपत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

Corona-infected former Haryana Transport Minister Krishna Panwar's condition worsens
पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Sep 9, 2020, 7:02 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. पूर्व मंत्री का पानीपत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनका दोबारा से टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि बीती 31 अगस्त को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर दी थी. उन्होंने पोस्ट डालकर लिखा था कि कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी होम क्वारंटाइन ही रहूंगा. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत बिगड़ गई है, लेकिन पूर्व मंत्री ने इस बात को नाकारा. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, लेकिन हालात सामान्य हैं.

सीएम मनोहर लाल हैं मेदांता में भर्ती

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अगस्त से मेदांता में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले दो दिनों से सीएम के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वे तनावमुक्त हैं.

ये पढ़ें-10 सितंबर को वायुसेना में शामिल होगा राफेल, फ्रांस की रक्षा मंत्री भी कार्यक्रम में होंगी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details