पानीपत:हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. पूर्व मंत्री का पानीपत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनका दोबारा से टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि बीती 31 अगस्त को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर दी थी. उन्होंने पोस्ट डालकर लिखा था कि कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी होम क्वारंटाइन ही रहूंगा. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत बिगड़ गई है, लेकिन पूर्व मंत्री ने इस बात को नाकारा. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, लेकिन हालात सामान्य हैं.