पानीपत: गुरुवार को पानीपत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते तेल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया. कांग्रेस कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया.
BJP राज में लगातार बढ़ रही महंगाई
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर जनता को लूटने के आरोप लगाए और कहा महंगाई लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है.
पानीपत में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन ये भी पढ़िए:बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के खिलाफ फरीदाबाद कांग्रेस का प्रदर्शन
कुमारी सैलजा ने किसानो का समर्थन करते हुए कहा की कांग्रेस किसानों के साथ है. वहीं जिस तरह से प्रदेश के किसान अपनी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं वो गलत है. सैलजा ने किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की.