पानीपत:बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पानीपत पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं भी अन्य कार्यकर्ताओं की तरह ही पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं और आपके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. कांग्रेस पार्टी को एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़नी है. आप की जमीन पर मोदी ने हमला बोला है.
सुरजेवाला ने कहा कि आप की रोजी रोटी के ऊपर, आपके कनक और जीरी के ऊपर, किसान की कपास और सरसों के ऊपर दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल ने हमला बोला है. इस हमले का मुकाबला छाती अड़ाकर करना पड़ेगा. वरना आने वाली पीढ़ियां हम सब को दोषी मानेगी और सजा देगी.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर बोला हमला उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला पिछड़ा वर्ग, गरीब मजदूर व असहाय छोटे-छोटे दुकानदारों और आढ़तियों की व किसानों की रोजी रोटी को पूंजीपतियों की मंडी में बेच रहे थे और सब चुप थे, जो इस कुरुक्षेत्र की धरती पर चुप रहेगा, वो इस धरती पर पाप का भागी बन जाएगा.
सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली सचिवालय से लेकर चंडीगढ़ सचिवालय तक सभी को यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी. जब तक गरीब, मजदूर, पिछड़ा वर्ग, किसान, आढ़ती और दुकानदार को न्याय नहीं मिल जाता. तब तक उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी और यही संकल्प आप सभी को आज लेना होगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं नियम