हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CET Exam 2022: पानीपत में 70 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एग्जाम लिंक शेयर, बस एक क्लिक पर पहुंचे सेंटर - CET परीक्षा केंद्र 2022

पानीपत में CET परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया (Conduct of CET Exam 2022 in Panipat) है. 44 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने में परेशानी न हो इसके लिए एग्जाम लिंक शेयर किया गया है. जिस पर क्लिक कर परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

CET Exam 2022
CET Exam 2022

By

Published : Nov 5, 2022, 10:05 AM IST

पानीपत: शनिवार और रविवार यानि 5 और 6 तारीख को CET परीक्षा-2022 का आयोजन किया (Conduct of CET Exam 2022 in Panipat) गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी जिलों के उपायुक्त और अधिकारियों को परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए निर्देश दिए हैं. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को उनके सेंटर की लोकेशन का पता लगाने और सेंटर तक पहुंचाने में सुगमता लाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-CET परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित, सुरक्षा कड़ी

पानीपत प्रशासन ने अभयर्थियों के लिए गूगल लोकेशन मैप तैयार किया है. उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस मैप में सभी 44 केंद्रों की लोकेशन दर्शायी गई है, जहां CET परीक्षा होनी (CET Exam 2022) है. गूगल मैप का लिंक जारी कर दिया गया है. लिंक पर क्लिक करने पर सेंटर का नाम-नंबर के मुताबिक आसानी से लोकेशन नजर आने लगेगी. https://www.google.com/mymaps/viewermid=1_ZBEhXpkEsfs7VBokwkovvBK02k9Qsw&hl=en_GB

उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जिले में आज और कल लगभग 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा (CET Exam Center 2022) देंगे. जिनके लिए 44 सेंटर स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए सभी सेंटरों के लिए अलग से एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.

इसके अतिरिक्त चार फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है, जिनके इंचार्ज SDM पानीपत वीरेंद्र ढुल, SDM समालखा अमित कुमार, HSVP के EO वकील अहमद CTM राजेश सोनी रहेंगे. उपायुक्त ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड के ओवरऑल इंचार्ज CEO विवेक चौधरी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details