पानीपत: अनलॉक-1 में धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को खोला जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूलों और विश्वविद्यालयों को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है. हरियाणा सरकार की मानें तो जुलाई से स्कूल और विश्वविद्यालय खोले जा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूल और कॉलेजों को नोटिस भी दिया जा चुका है.
ऐसे में पानीपत के आर्य कॉलेज में भी तैयारियां तेज हो गई हैं. कॉलेज प्रबंधन की मानें तो सरकार के आदेश के बाद जुलाई में एग्जाम और अगस्त से एडमिशन शुरू किए जा सकते हैं. इसके लिए कॉलेज की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. आर्य पीजी कॉलेज के प्रचार्य जगदीश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद दोबारा से कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू हो गई हैं. हालांकि इस बार कॉलेज खोलने के दौरान कई तरह की सावधानियां भी बरती जाएंगी.
- सरकार की गाइडलाइंस पर खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
- मेन गेट पर छात्रों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
- सैनिटाइज होने के बाद छात्रों को मिलेगी एंट्री
- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
- ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ हो सकती हैं परीक्षाएं
- कई भागों में बांटी जाएंगी कक्षाएं