पानीपत: कोयले की कमी का असर अब हरियाणा (Coal Shortage In Haryana) पर भी देखने को मिल रहा है. खबर है कि पानीपत के थर्मल पावर प्लांट में अब 4 से 5 दिन का ही स्टॉक बचा है. जिले में पहले ही 8 में से 5 यूनिट डिस्पोज कर दी गई हैं, 1 यूनिट डिस्पोज होने का इंतजार कर रही है, जबकि दो यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. कार्यकारी अभियंता राजीव ने बताया कि बताया कि इस समय थर्मल में कोयले की पोजीशन ठीक है. हर रोज कोयले के 7 रैक आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि थर्मल (Thermal Power Plant Panipat) में कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कोई दिक्कत नहीं आ रही है. राजीव ने बताया कि निरंतर 4 से 5 कोयले के रैक आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कोयले की उपलब्धता चीफ कार्यलय पंचकूला के जरिए करवाई जाती है. कार्यकारी अभियंता ने माना कि इस समय थर्मल में 4 से 5 दिन का कोयले का स्टॉक उपलब्ध है. राजीव ने यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय 2 यूनिट हैं. जिसमें बिजली का उत्पादन हो रहा है.