पानीपतः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में चुनाव प्रचार के बाद सड़क के रास्ते पानीपत पहुंचे और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. इससे पहले पानीपत पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया और कार्यकर्ताओं से मिलकर रणनीतिक चर्चा की और बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का दावा ठोका.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटें बीजेपी ही हासिल करेगी. इस दौरान उन्होंने सोनीपत सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इस बार जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हराकर रमेश कौशिश को जिताएगी.