हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में किया रोड शो, करनाल से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा - परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में रोड शो करने की प्लानिंग की है. सीएम ने रोड शो की शुरुआत पानीपत से की है. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने 10 की 10 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया.

सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Mar 26, 2019, 8:47 PM IST

पानीपत: मुख्यमंत्री के रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने करनाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि यह एक नंबर का गेम होता है. अभय चौटाला के अब नंबर कम हो गए थे इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है.

सीएम का रोड शो शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए पानीपत के रामलाल चौक पर रोड शो का समापन हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके साढ़े 4 साल की सरकार की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगाई है. लोकसभा के चुनाव में वह 10 की 10 सीटें जीतेंगे.

वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जनता और दूसरी पार्टियों में बीजेपी के कार्यों पर विश्वास है और इनेलो पार्टी के विधायकों ने बीजेपी की पार्टी पर विश्वास किया है. जो अच्छे लोग हैं चाहे वह किसी भी पार्टी के हो उनका वह उनका स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details