पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डाहर स्थित नई शुगर मिल का उद्घाटन ( Dahar Village Of Panipat) किया. इस दौरान उन्होंने पानीपत में विकास कार्यों के लिए 1768 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसमें पानीपत में पानी के कमी को देखते हुए वाटर रेनेवल प्रोजेक्ट के लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. जबकि बाकी 968 करोड़ रुपये अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे. इनमें सबसे ज्यादा बजट पानीपत ग्रामीण और शहरी विधानसभा को दिया गया है. इसके अलावा इसराना विधानसभा की भी खासी डिमांड पूरी की गई है.
सांसद संजय भटिया के निवेदन पर सहमति जताते हुए सीएम ने कहा कि पानीपत में पानी की कमी और निरन्तर पानी जहरीला होते देख उन्होंने तय किया है कि अब यमुना से पानी सीधे पानीपत लाया जाएगा. इसके लिए 800 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि मनोहर लाल ने किसानों से अपील की धान की फसल लगाने से परहेज करें. इससे पानी का लेवल काफी नीचे जा रहा है. इसलिए हमें पानी की एक- एक बूंद बचानी होगी.
सीएम ने कहा कि पानीपत के किसानों को बाहरी राज्यों में गन्ना लेकर जाना पड़ता था. किसानों की पेमेंट फंस जाती थी लेकिन अब पानीपत के किसानों को बाहर जाना नही पड़ेगा. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के किसानों को भाजपा सरकार को चिंता है इसलिए हरियाणा में सबसे ज्यादा फसलों पर एमएसपी दी है. सीएम ने कार्यक्रम में अमृत सरोवर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के आठ हजार तलाबों का जीर्णोधार होगा. हमने शुरुआत कर दी है.
सीएम ने कहा कि अगर फसल रेट की बात करे तो हरियाणा सरकार देश मे सबसे ज्यादा रेट हरियाणा के किसानों को दे रही है. इसके अलावा सरकार शिक्षा पर लगातार कार्य कर रही है. स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवा पर काम किया है. आम जनता को आसानी से इलाज मिल रहा है. हमने अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसके अलावा हर गरीब परिवार को पांच लाख का बीमा दिया है. सीएम ने कहा कि खेल नीति का जिक्र करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर खेल परिसर तैयार करेंगे. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जहां खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मान सम्मान दिया गया है और सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता दी गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP