हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने किया योग शिविर का शुभारंभ - Manohar Lal Panipat visit

पानीपत में सीएम मनोहर लाल योग शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास किया. उन्होंने जहरीली शराब से हो रही मौतों पर भी बयान दिया.

CM Manohar Lal inaugurates Yoga Camp in panipat
CM Manohar Lal inaugurates Yoga Camp in panipat

By

Published : Nov 8, 2020, 2:15 PM IST

पानीपत: सीएम मनोहर लाल ने डीपीआई और पीटीआई अध्यापकों के लिए योग शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ बीजेपी पार्टी के जिले कार्यलय का शिलान्यास किया. इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि डीपीआई और पीटीआई अध्यापकों को योग प्रशिक्षण देने का मकसद ये है कि वे अपने स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को योग के बारे में शिक्षा दे.

उन्होंने कहा कि योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के जीवन में योग के माध्यम से बदला जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में में पार्टी के जिला कार्यालय खोले जा रहे हैं. पानिपत जिले के कार्यलय का शिलान्यास किया गया है. कार्यकर्ता अपने घरों से पार्टी को चलाते थे जिले में कार्यालय खुलने से पार्टी व संगठन मजबूत होगा.

पानीपत पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने किया योग शिविर का शुभारंभ, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला, पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने देश के हर जिले में बीजेपी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हो रही जहरीली शराब से मौत पर उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. इस पूरे मामले में अभी दो मुख्य आरोपी पकड़े जाने हैं जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. वहीं अशोक तंवर द्वारा दूसरा विकल्प देने पर कहा कि हर किसी को लोकतंत्र में विकल्प चुनने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details