पानीपत: सीएम मनोहर लाल ने डीपीआई और पीटीआई अध्यापकों के लिए योग शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ बीजेपी पार्टी के जिले कार्यलय का शिलान्यास किया. इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि डीपीआई और पीटीआई अध्यापकों को योग प्रशिक्षण देने का मकसद ये है कि वे अपने स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को योग के बारे में शिक्षा दे.
उन्होंने कहा कि योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के जीवन में योग के माध्यम से बदला जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में में पार्टी के जिला कार्यालय खोले जा रहे हैं. पानिपत जिले के कार्यलय का शिलान्यास किया गया है. कार्यकर्ता अपने घरों से पार्टी को चलाते थे जिले में कार्यालय खुलने से पार्टी व संगठन मजबूत होगा.