हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नगर निगम कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग के रेड, ड्यूटी से नदारद मिले ज्यादातर अधिकारी - पानीपत नगर निगम

सीएम फ्लांइग की दो टीमों ने पानीपत नगर निगम (CM Flying raid in Panipat) के कार्यलयों में रेड की. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले. सीएम फ्लाइंग की टीम प्रॉपर्टी आईडी, एनडीसी, स्ट्रीट लाइट और अन्य कई विकास कार्यों का डाटा जांच के लिए साथ लेकर गई है.

पानीपत नगर निगम कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग के रेड, टीम को मिल रही थी कार्यलय में काम न होने की शिकायतें
पानीपत नगर निगम कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग के रेड, टीम को मिल रही थी कार्यलय में काम न होने की शिकायतें

By

Published : Jul 14, 2022, 9:15 PM IST

पानीपतः वीरवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने पानीपत नगर निगम कार्यलय में रेड की और अधिकारियों की हाजिरी से लेकर अन्य रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले. नगर निगम कार्यलय में काम न होने से लोग (Municipal Corporation Panipat) परेशान थे. जिसकी शिकायतें लगातार की जा रही थी. इन शिकायतों को देखते हुए सीएम फ्लाइंग ने निगम कार्यलयों में छापा मारा.

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी कि अधिकारी और कर्मचारी कुर्सी पर बैठते नहीं थे. इसलिए काम करवाने आए लोग कार्यलय के चक्कर लगा समय और रूपए की बर्बादी कर घर लौट जाते थे. सीएम विंडो (CM window Haryana) सहित बहुत से कार्य रूके हुए थे और काम न होने के चलते फाइलें दबी हुई थी. निगम में भ्रष्टाचार और दलालों की (Corruption in Municipal Corporation Panipat) सक्रियता के चलते लोगों को काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

कुछ अधिकारी और कर्मचारी तो बिना घूस लिए काम ही नहीं करते थे. इन्हें शिकायतों के चलते सीएम फ्लांइग की टीम पूरे दल बल के साथ निगम कार्यलय पहुंची, जिसके बाद कार्यलय मे हड़कप मच गया. टीम ने कार्यलय का सारा डाटा चैक किया और अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी भी चैक की. एक्सईएन सहित कई कर्मचारी और अधिकारी बिना छुट्टी के कार्यलय से गायब मिले. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कहा की लोगों का सुविधाएं मिलें और उनके काम समय पर हो इसलिए रेड की गई है. उन्होंने कहा की जांच में सामने आया है की लोगों के काम अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं. सीएम फ्लांइग डीएसपी अजित ने बताया की लोगों को अधिक सहुलियतें सरकारी कार्यलयों में मिले इसलिए सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई महीने से प्राॅपर्टी टैक्स ठीक करवाने के लिए घूम रहे युवक का भी काम करवाया. युवक ने बताया की वो कई महीने से प्राॅपर्टी टैक्स कम करवाने के लिए घूम रहा था लेकिन काम करने की बजाए कर्मचारी उसके चक्कर कटवा रहे थे. सीएम फ्लांइग डीएसपी ने कहा की उन्होंने रिकार्ड ले लिया है जिसकी जांच कर पता किया जाएगा की पेंडेंसी क्यों हैं. जो भी अधिकारी पेंडेंसी पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details