पानीपत: गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले पानीपत सिटी थाने में रेड मारी थी. जिसके बाद अब पुलिस विभाग ने थाने व्यवस्थाओं को सही करने के लिए थाने का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है. थाने में मंगलवार को साफ-सफाई कराई गई और फिर थाने के गेट के सामान खड़ी जब्त गाड़ियों को उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया.
थाने में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सुमित कुमार ने बताया कि सरकार की ओर सभी थानों में मित्र कक्ष बनाए जाने की योजना के तहत पानीपत थाने में मित्र कक्ष बनवाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. जल्दी ही पानीपत और फिर सभी थानों में मित्र कक्ष का निर्माण किया जाएगा.