पानीपत:पानीपत रोडवेज डिपो को पिंक बसों को सिटी सर्विस के रूप में चलाने की अनुमति मिल गई है. अभी ये मिनी बसें 5 रूटों पर चलाई जाएंगी. पानीपत रोडवेज महाप्रबंधक का कहना कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सिटी बसों को पीक आवर्स में चलाया जाएगा.
15 साल बाद फिर शुरू हुई सिटी बस सर्विस, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि पिंक बसों से 8 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक वर्करों को अपने गंतव्य तक सुलभ तरीके पहुंचने का फायदा मिलेगा. इसका किराया भी दूरी के हिसाब से तय किया जाएगा.
छात्रों ने कहा कि उन्हें अब ऑटो में लटक कर सफर नहीं करना पड़ेगा. हालांकि उनका ये भी कहना है कि इन मिन बसों को सुबह से लेकर शाम तक चलाना चाहिए, आम सवारी को भी इसका फायदा मिल सके.
ये भी पढे़ं-पलवल: NH-19 पर किसानों का धरना जारी, घंटों जाम में फंस रहे वाहन
कॉविड महामारी के चलते अभी स्कूल कॉलेज बंद हैं, इसलिए मिनी बसों को शहर से लगते 8 किलोमीटर के दायरे में 5 रूटों पर चलाया जाएगा. सीटों के हिसाब से 31 सवारियों से ज्यादा नहीं भरा जाएगा. बस के चालक और परिचालक ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी सवारी बिना मास्क के सफर ना करे. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए बसों में सीसीटीवी कैमरे प्रबंध किया गया है.