पानीपत: कश्यप नगर पानीपत में 6 साल का बच्चा लापता हो गया. परिनजों के मुताबिक मुताबिक बच्चा पड़ोस में हो रही शादी समारोह में गया था, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटा. परिजनों के मुताबिक शादी समारोह के पास नहर है. लिहाजा उन्होंने बच्चे के नहर में बह जाने की आशंका जताई है. हालांकि बच्चे परिजनों ने उसकी लापता होने की शिकायत पुलिस को दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बच्चे के पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि नहर में डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों द्वारा बच्चे की तलाश नहर में की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे से लापता है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में उन्होंने बच्चों को नहर किनारे खेलते हुए देखा है. उसके बाद से उसका बच्चा गायब है. परिजनों ने आशंका जताई कि हो सकता है कि नहर किनारे रेलिंग ना होने के कारण बच्चा खेलते समय नहर में ना जा गिरा हो.