पानीपत: रविवार को पानीपत पुलिस ने 6 साल के बच्चे के अपहरण (child kidnapping in panipat) के आरोपी को 4 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 30 टीमों का गठन किया और एक साथ सर्च अभियान चलाया. पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे की कुर्कम के बाद हत्या की योजना बनाई थी. जब वो बच्चे को बाजार में कुछ सामान दिलाने के लिए निकला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विक्रम हिसार का रहने वाला बताया जा रहा है.
थाना मॉडल टाउन क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के एक गांव का रहने वाला है. वो पानीपत थाना मॉडल टाउन क्षेत्र में किराये के मकान पर रहता है. उसके पास 4 बच्चे हैं. रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसका 6 साल ता बेटा अपने बड़े भाई के साथ गली में खेलने रहा था. साढ़े 11 बजे उसका बड़ा बेटा घबराते हुए उसके पास आया और उसने बताया कि विक्रम नाम का व्यक्ति छोटे भाई को अपनी बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया है.
शख्स की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश के लिए 30 टीमों का गठन कर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया. जिसमें एक जगह आरोपी बच्चे को ले जाता दिखाई दे रहा था. जिसके बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस की संयुक्त टीम देशवाल चौक नहर बाइपास के पास पहुंची. वहां आरोपी बच्चे को बाइक की टंकी पर बैठाकर आता दिखाई दिया.