हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में ले जाती दिखी महिला - Child theft in Batra Colony Panipat

पानीपत में एक चार साल के बच्चे का अपहरण (child kidnapping in panipat) होने से अफरा तफरी मच गई. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. घरवालों को शक है कि पड़ोस में आई एक महिला ने उसके बच्चे को किडनैप किया है. सीसीटीवी फुटेज में भी महिला बच्चे को अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही है.

child kidnapping in panipat
child kidnapping in panipat

By

Published : Nov 7, 2022, 3:20 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में एक बच्चे के अपहरण का मामला (child kidnapping in panipat) सामने आया है. पानीपत की बत्रा कॉलोनी में एक चार साल के बच्चे का अपहरण किया गया है. आरोप है कि बच्चे का अपहरण एक महिला ने किया है. किडनैपिंग से जुड़ा हुआ सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमे एक महिला बच्चे को अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करके जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक (Child theft in Batra Colony Panipat) द्रोपदी अपने पति और दो बच्चों के साथ बत्रा कॉलोनी में किराए पर रहती है. उसने बताया कि बीते रविवार की सुबह 11 बजे नितिन गली में खेल रहा था. वह छोटे बेटे की देखभाल कर रही थी. घर के बाहर खेल रहा नितिन जब कुछ देर तक वापस नहीं आया तो उसने तलाश करना शुरू कर दिया.

पानीपत में बच्चे का अपहरण

बहुत तलाशी के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला. पीड़िता ने पड़ोसियों को बताया. सबने मिलकर नितिन की तलाश करनी शुरू कर दी. जब नितिन का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आस पास के CCTV कैमरे खंगालने शुरू किए. कैमरे में एक महिला नितिन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई (child theft in panipat) दी.

अपहरण हुए बच्चे नितिन के पिता सोनू ने जानकारी दी कि उसके घर के पास रहने वाली पूजा के घर पर एक महिला चार दिन पहले आई थी. पूजा ने बताया कि उसका चाचा कमलेश, रूनिया नाम की महिला को चार दिन पहले घर पर लेकर आया था. चाचा के मुताबिक वह महिला उसकी रिश्तेदार है. इसके बाद महिला दिन में कई बार पड़ोस में आने-जाने लगी थी. फिलहाल, पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details