पानीपत:हरियाणा के पानीपत में एक बच्चे के अपहरण का मामला (child kidnapping in panipat) सामने आया है. पानीपत की बत्रा कॉलोनी में एक चार साल के बच्चे का अपहरण किया गया है. आरोप है कि बच्चे का अपहरण एक महिला ने किया है. किडनैपिंग से जुड़ा हुआ सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमे एक महिला बच्चे को अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करके जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक (Child theft in Batra Colony Panipat) द्रोपदी अपने पति और दो बच्चों के साथ बत्रा कॉलोनी में किराए पर रहती है. उसने बताया कि बीते रविवार की सुबह 11 बजे नितिन गली में खेल रहा था. वह छोटे बेटे की देखभाल कर रही थी. घर के बाहर खेल रहा नितिन जब कुछ देर तक वापस नहीं आया तो उसने तलाश करना शुरू कर दिया.