हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेलते-खेलते पानी के हौद में जा गिरी बच्ची और परिवार ढूंढता रहा...जब मिली तो सन्न रह गये परिजन - अशोक विहार कॉलोनी पानीपत बच्ची डूबकर मौत

पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी में पानी की हौद में बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची अपनी दादा-दादी के साथ रहती थी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में रखवा दिया है.

ashok vihar Colony Panipat child drown
अशोक विहार कॉलोनी पानीपत बच्ची डूबकर मौत

By

Published : Mar 18, 2021, 10:16 AM IST

पानीपत:शहर की अशोक बिहार कॉलोनी में एक 7 वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते संदिग्ध परि‌स्थिति में लापता हो गई. परिजनों ने तालाश शुरू की. इसी बीच एक पड़ोसी ने घर में बनी हौद में देखा तो बच्ची पड़ी मिली. जिसके बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया दिया है. वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इस संबंध में अशोक बिहार कॉलोनी निवासी अशोक ने बताया कि वो ई‌-रिक्शा चलाता है. उसके पड़ोस में पांच वर्षीय नैंसी अपने दादा-दादी के साथ रहती थी. उसके पिता की कुछ साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी. वहीं पिता की मौत के बाद मां घर छोड़कर चली गई थी. अकेली बच्ची का पालन पोषण उसके दादा-दादी करते थे.

पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी में पानी की हौद में बच्ची की डूबने से मौत

ये भी पढ़ें:पानीपत: निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनी पानी की टंकी में 3 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

बुधवार को नैंसी साढ़े छह बजे घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच वो संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. वो घर पहुंचा ही था कि नैंसी के दादा-दादी उसे तलाश कर रहे थे. जिसके बाद वो भी तलाश में जुट गया. इसी बीच उसकी नजर घर के हौद पर पड़ी. तो बच्ची के कपड़े दिखे. उसने हाथ दिया तो नैंसी मिली. उसने नैंसी को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details