हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर यमुना नदी से सिक्के निकाल रहे बच्चे, प्रशासन की बड़ी लापरवाही - यमुना नदी में सिक्का फेंक रहे लोग

पानीपत से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां थोड़े से लालच के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के गहरे पानी से सिक्के निकाल (Child collecting coin in Yamuna river) रहे हैं.

Child collecting coin in Yamuna river
Child collecting coin in Yamuna river

By

Published : Mar 30, 2022, 8:29 PM IST

पानीपत: कहते हैं कि लालच बुरी बला है. इस लालच में कुछ लोग तो इतने अंधे हो जाते हैं कि वो अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते. कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें पानीपत से सामने आई हैं. थोड़े से लालच के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के गहरे पानी से पैसे निकाल (Child collecting coin in Yamuna river) रहे हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीचो-बीच से निकलने वाली यमुना नदी को हिंदू धर्म की पवित्र नदी माना जाता है.

इस नदी के पुल से गुजरने वाला व्यक्ति आस्था के रूप में इसमें एक, दो या पांच रुपये के सिक्के डालता (people throw coin in Yamuna river) है. गांव के बच्चे गहरे पानी में डूबकी लगाकर उन सिक्कों को निकालते हैं. सिक्का मिलते ही बच्चे उसको अपने मुंह में रख लेते हैं और फिर दूसरे सिक्के की तलाश में नदी में कूद पड़ते हैं. जो काफी जोखिम भरा है. इस तरीके से ये बच्चे अपने मुंह में लगभग 30 से ₹40 के सिक्के एक बार में रख लेते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत

मीडिया से बातचीत में इन बच्चों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के साथ लगते गांव के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं. वो हर रोज सुबह 7 बजे यमुना नदी पर आ जाते हैं और शाम 6 बजे तक पैसे निकालने का काम करते हैं. वो रोजाना 800 से एक हजार रुपये यमुना नदी से निकाल लेते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों को यहां कोई रोकने वाला भी नहीं है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details