पानीपत: कहते हैं कि लालच बुरी बला है. इस लालच में कुछ लोग तो इतने अंधे हो जाते हैं कि वो अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते. कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें पानीपत से सामने आई हैं. थोड़े से लालच के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के गहरे पानी से पैसे निकाल (Child collecting coin in Yamuna river) रहे हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीचो-बीच से निकलने वाली यमुना नदी को हिंदू धर्म की पवित्र नदी माना जाता है.
इस नदी के पुल से गुजरने वाला व्यक्ति आस्था के रूप में इसमें एक, दो या पांच रुपये के सिक्के डालता (people throw coin in Yamuna river) है. गांव के बच्चे गहरे पानी में डूबकी लगाकर उन सिक्कों को निकालते हैं. सिक्का मिलते ही बच्चे उसको अपने मुंह में रख लेते हैं और फिर दूसरे सिक्के की तलाश में नदी में कूद पड़ते हैं. जो काफी जोखिम भरा है. इस तरीके से ये बच्चे अपने मुंह में लगभग 30 से ₹40 के सिक्के एक बार में रख लेते हैं.