हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बजट से पहले सीएम ने ली प्री बजट मीटिंग, व्यापारियों के साथ करीब 2 घंटे की चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में प्री बजट मीटिंग.करीब 2 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में सीएम ने व्यापारियों से कई सुझाव लिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा.

pre budget meeting panipat
प्री बजट मीटिंग

By

Published : Jan 14, 2020, 3:12 PM IST

पानीपत: प्रदेश के आम बजट को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. सूबे की मनोहर सरकार ने आगामी 8 फरवरी को आने वाले बजट के लिए उद्योग जगत के नुमाइंदों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रियल एस्टेट, सर्विसेज सेक्टर पांच प्रमुख स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में पानीपत में व्यापारियों के साथ सीएम मनोहर लाल ने बैठक की.

करीब 2 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में सीएम ने व्यापारियों से कई सुझाव लिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में उनके व्यापार को और ज्यादा बढ़ावा मिले इसको लेकर भी नई नीति बनाई जाएंगी.

पानीपत में बजट से पहले सीएम ने ली प्री बजट मीटिंग

उल्टा चोर कोतवाल को डाटे-सीएम
वहीं बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डाट रहा है. सबसे ज्यादा गंदगी दिल्ली ही फैला रहा है, जिसके कारण हरियाणा के कई जिलों को उसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा दिल्ली को गंदा और प्रदूषित पानी दे रहा है. जिसके जवाब में सीएम मनोहर लाल ने ये प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़िए:बजट से पहले सीएम खट्टर ने ली प्री बजट मीटिंग, कई विभागों के विशेषज्ञ हुए शामिल

'बैठकर सुलझाएंगे CID विवाद'

इसके साथ ही सीआईडी विवाद पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये सरकार का आपसी मामला है. इसका जल्द ही बैठकर हल निकाल लिया जाएगा. वहीं दिल्ली में होने वाले चुनाव पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी की जीत पक्की है. इस बार दिल्ली में सरकार बीजेपी की ही बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details