हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ज्वेलर्स से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला: पुलिस ने दूसरे आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार - पानीपत में ज्वेलर्स से ठगी

Cheating With Jewelers in Panipat: पानीपत में ज्वेलर से 20 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दूसरे सदस्य को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि उनके नेटवर्क का खुलासा हो सके.

cheating with jewelers in panipat
cheating with jewelers in panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 10:37 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ज्वेलर्स से ठगी के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि तहसील कैंप पानीपत निवासी ज्वेलर्स को कम कीमत पर सोना दिलवाने के झांसे में लेकर आरोपियों ने 20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पानीपत पुलिस ने दूसरे आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान अरुण उर्फ विष्णु के रूप में हुई है. जो गुजरात के वडोदरा के प्रताप नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि उसके बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. साथ में ये पता लगाया जा सके कि उनका नेटवर्क कहां तक फैला है.

पानीपत सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने 18 दिसंबर को मामले में नामजद आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया था. जो जींद जिले के भूसलाना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. पूछताछ में आरोपी ने गुजरात के वडोदरा निवासी अरुण उर्फ विष्णु के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने बारे में कबूला था.

पुलिस ने आरोपी अनिल की निशानदेही पर आरोपी अरुण उर्फ विष्णु को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया. आरोपी अनिल को रिमांड अवधि पूरी होने पर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि रामनगर तहसील कैंप निवासी नीलम ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पति की जींद के गांव भूसलाना में ज्वेलरी की दुकान है. फरवरी 2021 में उसके पति को गांव भूसलाना निवासी अनिल गुर्जर मिला.

जिसने 15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना दिलवाने की बात कही. जिसके बाद अनिल गुर्जर ने उसके पति को मतलौडा निवासी कृष्ण गोपाल वर्मा व अपने रिश्तेदार अनिल वर्मा से मिलवाया. दोनों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो इससे पहले भी 10/15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना लेकर आ चुके हैं. तीनों ने मिलकर उसके पति को इस काम में 40 लाख रुपये लगाने की बात कही. पीड़ित ने इस बारे घर आकर बात की तो सभी ने मना कर दिया था.

घर वालों के मना करने पर भी पीड़ित ने 20 लाख रुपये ब्याज पर लेकर तीनों को दे दिए. तीनों 2 मार्च 2021 को इनोवा गाड़ी बुक कर उसके पति को गुजरात में वडोदरा से करीब 60 किलोमीटर आगे बडूच के एक फार्म हाउस पर ले गए. वहां तीनों ने विष्णु शुक्ला नाम के युवक से मिलवाया और पीड़ित से 14.50 लाख रुपये विष्णु शुक्ला को दिलवा दिए. आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि सोना तीन से चार दिन में दिल्ली भिजवा देंगे.

वहां पर आरोपियों ने पीड़ित को सोने के बिस्कुट भी दिखाए था. 5 मार्च 2021 को वापस पानीपत आने के बाद बचे 5 लाख रुपये और गाड़ी का 35 हजार रुपये किराया तीनों ने पीड़ित से ले लिया. आज तक ना तो पीड़ित को सोना मिला और ना ही उसके पैसे मिले. आरोपियों ने मिलीभगत कर इस प्रकार से पीड़ित से 20 लाख रुपये ठग लिए. शिकायत पर थाना तहसील कैंप में आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर किया गया. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- घर में ही छुपे हुए हैं शैतान! अंबाला में रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से हाथ-पैर बांधकर किया रेप, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, एक महीने पहले फोन चुराने के शक में युवक की पीटकर हत्या, नहर में फेंका था शव, 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details