हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: महिला को चाकू मारकर चेन स्नेचिंग की कोशिश, भीड़ ने आरोपी को किया काबू - पानीपत चेन स्नेचिंग

गुरुवार को पानीपत के गोहाना रोड पर दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग के मामले ने लोगों में रोष पैदा कर दिया. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. दरअसल चोर लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिन दहाड़े एक महिला पर चाकू से वार कर के चेन छीनकर फरार हो गए.

चेन सनेचिंग

By

Published : Sep 5, 2019, 4:57 PM IST

पानीपत:जिले में चोरों और लुटेरों के हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं. चोर लुटेरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि अब उनमें पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आता. ताजा मामला गोहाना रोड से है, जहां तीन बाइक सवार चेन स्नेचर सरेआम महिला पर पहले चाकू से वार करते हैं और चैन छीनकर फरार हो जाते हैं.

दिन दहाड़े महिला को चाकू मारकर की चेन सनेचिंग, देखें वीडियो

इस मामले में सबसे खास बात ये रही कि महिला पर चाकुओं से वार होने के बावजूद उसने हिम्मत दिखाई और बाइक सवार अपराधियों का पीछा किया. महिला की ये कोशिश कामयाब हुई और महिला ने लुटेरों को पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की.

मामले पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी दिखाई और कहा की फोन करने के एक घंटे के बाद पुलिस आई. घायल महिला के भतीजे ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को मामले की शिकायत फोन पर की और कहा की डीजीपी ने एक कॉल पर फोन उठाया, लेकिन पानीपत पुलिस ने नहीं कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं मौके पर पहुंचे पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच जारी है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details