पानीपत में फिर बढ़ा स्नैचरों का आतंक, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पत्नी से ले उड़े जेवर - ले उड़े जेवर
शहर में बदमाशों का आतंक आए दिन पैर पसार रहा है. इन बदमाशों के लिए लूट, डकैती और चोरी तो मानो आम बात हो चुकी है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है.
सीसीटीवी में कैद चोर.
पानीपतः शहर में बदमाशों का आतंक आए दिन पैर पसार रहा है. इन बदमाशों के लिए लूट, डकैती और चोरी तो मानो आम बात हो चुकी है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी से चैनस्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है.
मामला पानीपत के सेक्टर- 7 का है. जहां दिन दहाड़े रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पत्नी से बदमाशों ने सोने की चैन और बाली छीन लिए. लूट की ये सारी वारदात पास लगे सीसीटीव में कैद हो गई.