पानीपत:हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी छात्रों की भीड़ नजर आई. पानीपत में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा बसों की बेहतर सुविधा दी गई है, लेकिन शहर में आने के बाद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
CET Group D Exam in Panipat: हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा का अंतिम दिन, एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों ने वसूला मनचाहा किराया - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
CET Group D Exam in Panipat: पानीपत में ग्रुप डी की परीक्षा के दूसरे दिन भी छात्रों का उत्साह बरकरार रहा. उन्होंने सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की है. दूसरे दिन करीब 9 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पानीपत पहुंचे. जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 22, 2023, 5:37 PM IST
अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑटो चालकों ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए मनमर्जी का पैसा वसूला. वहीं, कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि सरकार द्वारा पहले ग्रुप सी की परीक्षा ली गई थी. उसका रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद ही ग्रुप डी की परीक्षा लेनी चाहिए थी, क्योंकि ग्रुप C की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने ग्रुप D में भी आवेदन किया है जो सही नहीं है.
परीक्षा केंद्रों में महिला हो या पुरुष किसी को भी किसी प्रकार का कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी. महिला के आभूषण से लेकर बालों में बांधने वाले रबड़ बैंड तक को भी बाहर ही निकालकर परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया. हाथ में बंधे धागे-मोली परीक्षा केंद्र के बाहर ही खुलवा दिए गए. आपको बता दें कि जिले में 9 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे. पानीपत जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पानीपत में शनिवार को 50 परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्टों में 26 हजार 842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 17 हजार 798 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे, जबकि आज की पहली शिफ्ट में 40% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.