हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: महिला पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज जारी - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत में एक महिला पर बाइक सवार बदमाश तेजाब फेंक कर मौके से फरार हो गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

cctv footage released of miscreants attacking with acid on women in panipat
पानीपत: महिला पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज जारी

By

Published : Oct 27, 2020, 7:28 PM IST

पानीपत: प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को ही फरीदाबाद में एक बीकॉम की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर पानीपत में भी एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया. महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर फेंका तेजाब

महिला के साथ हुई ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पैदल जा रही महिला पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने मौका देख कर महिलाओं के मुंह पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.

महिला पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज जारी

महिला को घायल हालत में उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया था. जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते बदमाश

हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध की वजह से आम जनता में डर का माहौल बनता जा रहा है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिन दहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या फिर पानीपत में महिला पर एसिड अटैक की वारदात की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे है और बीजेपी के बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. जिस तरह से आए दिन लूट, हत्या और महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं और वो पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद छात्रा हत्या मामला: दो दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details