पानीपतः जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पानीपत पुलिस ने नई पहल की है. पुलिस प्रशासन ने शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले हाइवे पर 60 से 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिससे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
पानीपत में अब चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नज़र, लगाए गए हाई-रेज्यूलेशन कैमरे - cctv cameras
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पानीपत पुलिस ने नई पहल की है. पुलिस प्रशासन ने शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले हाइवे पर 60 से 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
जगह-जगह लगाए गए cctv
पानीपत पुलिस ने प्रसासन के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है. शहर में 35 से 38 लोकेशन पर करीब 60 से 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगेगा. साथ ही ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस शहर की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी. जिससे बढ़ते अपराधों पर भी रोक लग सकेगी.