हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में होली पर मारपीट और हुड़दंग के 103 मामले दर्ज, आपसी रंजिश के चलते जमकर चले लात-घूंसे - इसराना पुलिस थाना पानीपत

होली के त्योहार पर पानीपत जिले में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है लेकिन जिले के विभिन्न थाना इलाकों में मारपीट और झगड़ों के (fighting cases on holi in panipat ) 103 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकांश मामले आपसी रंजिश को लेकर सामने आए हैं.

cases registered on holi in panipat
cases registered on holi in panipat

By

Published : Mar 9, 2023, 12:29 PM IST

पानीपत में होली पर मारपीट और हुड़दंग के 103 मामले दर्ज

पानीपत: जिले में होली के त्योहार पर हुड़दंग और मारपीट के पानीपत पुलिस ने 103 मामले दर्ज किए गए हैं. ज्यादातर लड़ाई झगड़े के मामले पुरानी रंजिश से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. गनीमत रही कि भाईचारे के इस त्योहार में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है. हालांकि कुछ मामलों में मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पानीपत पहुंचे लोगों के बीच एक बार फिर जमकर लात घूंसे चल गए.

जिले में सबसे ज्यादा मामले पुराना औद्योगिक थाना,समालखा थाना और सेक्टर 13-17 पुलिस थाना में दर्ज हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले प्रवासी लोगों द्वारा आपसी झगड़े के सामने आए हैं. वहीं होली के त्योहार पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक लगभग 169 लोग सड़क हादसे, हुड़दंगबाजी और आपसी मारपीट में घायल हुए हैं

पढ़ें:होली पर फतेहाबाद में दो गुटों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर भी किया पथराव

पानीपत के तहसील कैंप पुलिस थाना इलाके में आपसी झगड़े को लेकर 7 मामले दर्ज किए गए. वहीं संभाल का थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े के 15 मामले दर्ज हुए हैं. सदर थाना क्षेत्र में 3 मामले दर्ज हुए हैं. मतलोड़ा थाना इलाके में 12 लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हुए हैं और सबसे ज्यादा 28 केस पुराना उद्योग पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं. वहीं सेक्टर 13-17 थाना में 15 मामले दर्ज किए गए है और किला बापौली और इसराना पुलिस थाना पानीपत में 16 मामले दर्ज हुए हैं.

पढ़ें:डीजे को लेकर हुए विवाद में खेली गई खूनी होली, यूपी के श्रमिक की चाकू मारकर हत्या

होली के त्योहार पर कोई बड़ी घटना नहीं होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. जिले में पानीपत पुलिस की गश्त से सड़कों पर हुड़दंग बाजी करने वाले लोगों पर भी इस बार होली पर अंकुश लगा है. सड़कों पर हुड़दंग बाजी करने वाले लोगों की भी संख्या कम रही. सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र में हुए एक मामले के अंदर पालड़ी गांव के नरेश नामक व्यक्ति को लड़ाई झगड़े में तलवार मारी गई है, इसके अलावा किसी भी मामले ने बड़ा रूप नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details