सोनीपत:कविता जैन यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की कांग्रेस में ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इनकी बस यात्रा की शुरुआत में ही टायर पंचर हो गया था. जिस वजह से यात्रा एक धंटे देरी से शुरू हुई थी. साथ ही कविता जैन ने कहा कि अब सभी लोग अपनी निजी गाड़ियों में बैठ कर सफर कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि यात्रा के समापन तक इसमें कौन-कौन बचेगा.
कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कांग्रेस पर निशाना, परिवर्तन यात्रा को बताया ड्रामा - लोकसभा चुनाव
कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर परिवर्तन यात्रा 26 फरवरी को गुरुग्राम से निकल कर शुक्रवार के दिन कुरुक्षेत्र पहुंची, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे. कुछ ही समय बाद इस यात्रा पर विरोधी दलों की आलोचना भी शुरू हो चुकी है. कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने परिवर्तन यात्रा को महज एक ड्रामा करार दिया.
कविता जैन ने साधा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से प्रदेश में कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 साल तक प्रदेश को छलने का काम किया है. कांग्रेस ने अपने 10 सालों में किसानों को लूटने का काम किया, भाई भतीजा वाद किया है, क्षेत्रवाद किया है और नौकरी के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद को खत्म कर के समान विकास किया है और 65000 युवाओं को नौकरी बिना खर्ची और पर्ची पर देने का काम किया है.