पानीपत:कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी रूटों पर बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था और अब बस सेवाओं को दोबारा धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. पानीपत बस डिपो में लगभग 251 बसें अभी रूट पर हैं और पानीपत से अलीगढ़ जाने वाली बस को पहले विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था और जब से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हुआ है बस को अलीगढ़ रूट पर नहीं भेजा गया था.
ये भी पढे़ं-हिसार में रोडवेज महाप्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
अब हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो से अलीगढ़ और अलवर के लिए सेवा दोबारा शुरू की जा रही है. पानीपत डिपो के जीएम विकास मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले इन दोनों शहरों के लिए बसों को बंद किया गया था, लेकिन अब उन्हें दोबारा से शुरू किया जा रहा है.