हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, 40 घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर - पानीपत में बस एक्सीडेंट

पानीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर वोल्वो बस डिवाडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में 40 लोग घायल हो गए. जबकि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

bus accident in panipat
bus accident in panipat

By

Published : Jun 26, 2020, 7:15 AM IST

पानीपत: एनएफएल गेट के सामने फ्लाइओवर पर बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से बस डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराते ही बस पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार 60 यात्री दब गए. हादसे में करीब 40 लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें से 7 की हालत गंभीर है.

घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. 7 गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक बस चालक फरार हो चुका था. पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.

पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. ये बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस के नीचे से निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना असर: ना हुक्के की गड़गड़ाहट, ना ताश का खेल, गांवों में एक वायरस ने देखिए क्या-क्या बदल दिया

डीएसपी ने बताया कि हादसे में 40 लोगों को चोटें आई है. जिसमें 7 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. गनीमत ये रही अभी तक किसी यात्री की जान नहीं गई. फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details