पानीपत:अंसल सुशांत सिटी में 'बुलेट गैंग' का आतंक देखने को मिला. जहां ओवरटेक करने पर चार-पांच बुलेट सवार युवकों ने कॉलेज में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट की जमकर पिटाई की. देखते ही देखते मौके पर 15 से 20 बदमाश मारपीट करने के लिए पहुंच गए.
इसक बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में अविनाश और शिवम का प्राथमिक इलाज किया गया. आपको बता दें कि बुलेट पर सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी दी और चैलेंज के साथ अपना फोन नंबर देकर बोले कि जब चाहे जहां चाहे बुला लेना तुम्हें इसी तरह से ही पीटेंगे.