पानीपत: हर भाई का सपना होता है कि अपने प्यारी बहना की डोली को विदा करें, लेकिन तब क्या हो जब डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ जाए. बुधवार को हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बहन की शादी से पहले भाई की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो ( Road Accident In Panipat) गई. ये हादसा तब हुआ जब युवक जींद से पानीपत अपने घर हरदोई जाने के लिए बस पकड़ने के लिए पहुंचा था. हादसे की खबर मिलते ही सुरजीत के घर में बहन के शादी की खुशी मातम में बदल गई. मृतक की पहचान 19 साल के सुरजीत के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुरजीत बहन की शादी में शामिल होने के लिए उतर प्रदेश हरदोई अपने घर जाने के लिए जींद से पानीपत आया था. वह अपने घर हरदोई शादी में शामिल होने जा रहा था. सुरजीत जींद से पानीपत बस पकड़ने के लिए पानीपत आया था. यहां उसने ऑटो लेकर दिल्ली पैरलल नहर के पास से मिलने वाली बस से अपने घर जाना था. इसी दौरान रास्ते में सुरजीत जिस ऑटो में बैठा था उस ऑटो को एक लोडिंग ऑटो वाले ने टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में बैठे सुरजीत की मौके पर मौत हो गई. हादसे को अंजाम देकर आरोपी लोडिंग टेम्पो ड्राइवर मौके से फरार हो गया.