पानीपत: जिले से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला (eve teasing in panipat) सामने आया है. यहां बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. ये मामला पानीपत की अशोक विहार कॉलोनी का है. यहां शनिवार शाम को भाई और बहन बाजार जा रहे थे तो कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपी युवकों ने लड़की के ऊपर गंदे गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए.
जब बहन-भाई ने उनका विरोध किया तो वे वहां से चले गए. बाद में दोनों भाई-बहन अपने घर पहुंचे तो 8 से 10 युवक और एक महिला उनके घर आई और लाठी डंडों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें लड़की के भाई सहित परिवार के कई लोग घायल भी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.