हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहन से हो रही छेड़छाड़ का किया विरोध, आरोपियों ने घर में घुसकर भाई को पीटा - पानीपत बहन से छेड़छाड़ भाई पिटाई

पानीपत में बहन से हो रही छेड़छाड़ (eve teasing in panipat) का विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर लड़की के भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी.

eve teasing in panipat
eve teasing in panipat

By

Published : Nov 7, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 2:46 PM IST

पानीपत: जिले से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला (eve teasing in panipat) सामने आया है. यहां बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. ये मामला पानीपत की अशोक विहार कॉलोनी का है. यहां शनिवार शाम को भाई और बहन बाजार जा रहे थे तो कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपी युवकों ने लड़की के ऊपर गंदे गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए.

जब बहन-भाई ने उनका विरोध किया तो वे वहां से चले गए. बाद में दोनों भाई-बहन अपने घर पहुंचे तो 8 से 10 युवक और एक महिला उनके घर आई और लाठी डंडों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें लड़की के भाई सहित परिवार के कई लोग घायल भी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: दिनदहाड़े तलवार और लाठियों से दुकानदार पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी युवकों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की. पीड़ित परिवार ने बताया कि जिन्होंने उनके ऊपर हमला किया है वे सब अशोक विहार कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. परिजनों ने उनके खिलाफ किला पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 7, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details