पानीपत :हरियाणा के पानीपत के गांव छाजपुर (Chhajpur Village Panipat) संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 साल के लड़के की मौत (Boy Death Suspicious Circumstances) का मामला सामने आया है. मृतक के परिवारवालों ने अपने बेटे के हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दो युवक स्कूटी पर लेकर उन्हें घर छोड़कर भाग गए. उन्होंने अनुज को देखा तो अनुज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
वहीं अनुज के फैमिली वालों ने बताया कि अनुज के फोन से एक ऑडियो मिला है जिसमें वह अपने कजन भाई से फोन पर बातचीत कर रहा है. इस ऑडियो में किसी मुकेश नाम के शख्स के साथ झगड़ा होने की बात कह रहा है उन्होंने बताया कि उस फोन कॉल के करीब आधे घंटे बाद अनुज की मौत की सूचना मिली. बता दें मृतक अनुज तीन बहनों पर इकलौता भाई था तो वही अनुज के पिता पहले ही इस दुनिया से जा चुके हैं और अनुज की मां दोनों पैरों से अपाहिज हैं जिसकी वजह से घर में मातम छाया हुआ है.