हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौत से पहले युवक ने भाई से शेयर की थी ये बात, थोड़ी देर बाद लाश को घर पर फेंक भागे दोस्त - पानीपत अपराध समाचार

हरियाणा के पानीपत के गांव छाजपुर संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 साल के लड़के की मौत (Boy Death Suspicious Circumstances) का मामला सामने आया है. मृतक के परिवारवालों ने अपने बेटे के हत्या की आशंका जताई है.

A Boy Dies Under Suspicious Circumstances
परिवार वालों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है.

By

Published : Oct 24, 2021, 10:15 PM IST

पानीपत :हरियाणा के पानीपत के गांव छाजपुर (Chhajpur Village Panipat) संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 साल के लड़के की मौत (Boy Death Suspicious Circumstances) का मामला सामने आया है. मृतक के परिवारवालों ने अपने बेटे के हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दो युवक स्कूटी पर लेकर उन्हें घर छोड़कर भाग गए. उन्होंने अनुज को देखा तो अनुज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.


वहीं अनुज के फैमिली वालों ने बताया कि अनुज के फोन से एक ऑडियो मिला है जिसमें वह अपने कजन भाई से फोन पर बातचीत कर रहा है. इस ऑडियो में किसी मुकेश नाम के शख्स के साथ झगड़ा होने की बात कह रहा है उन्होंने बताया कि उस फोन कॉल के करीब आधे घंटे बाद अनुज की मौत की सूचना मिली. बता दें मृतक अनुज तीन बहनों पर इकलौता भाई था तो वही अनुज के पिता पहले ही इस दुनिया से जा चुके हैं और अनुज की मां दोनों पैरों से अपाहिज हैं जिसकी वजह से घर में मातम छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें :लिफ्ट में फंसने से स्वीट्स शॉप पर काम करने वाले युवक की मौत

इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने मांग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. मृतक के घरवालों की कंप्लेन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं जांच अधिकारी का कहना है जांच शुरू कर दी है जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details