पानीपत:हरियाणा की छोरी ने एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम विश्व में रोशन किया है. पानीपत के शिमला मलाना गांव की रहने वाली विंका ने अपने पावरफुल पंच के बूते देश को गोल्ड जिताया है. विंका ने मंगोलिया में खेली गई यूथ एथियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
पानीपत की विंका ने जीता गोल्ड
विंका का क्वाटर फाइनल मुकाबला ताईपाई, सेमीफाइल कजाकिस्तान और फाइनल चीन के साथ हुआ. 17 साल की विंका बीए फर्सट इयर की स्टूडेंट हैं और उनके पिता टैक्सी चालक. विंका पिछले 1 साल से रोहतक में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही है. इससे पहले भी वो कई बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
पानीपत पहुंचने पर विंका का जोरदार स्वागत
जब विंका पानीपत पहुंची को स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विंका के पिता का सपना है कि विंका ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें. बता दें कि विंका की बहन भी हॉकी की खिलाड़ी हैं. विंका के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है.