पानीपत:आर्य पीजी कॉलेज में रक्तदान, आंखों का चेकअप, दांत व अमोनिया जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान 152 यूनिट रक्तदान किया गया. आर्य पीजी कॉलेज के एनएसएस, रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान यशपाल मलिक ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान करने से हमें आत्मिक शांति प्राप्त होती है. हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है.
इसके साथ ही प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों सहित सभी ने अपना सराहनीय योगदान दिया है. शिविर में 152 यूनिट रक्तदान हुआ. उन्होंने आह्वान किया कि हमें जरूरतमंदों की सहायता करते रहना चाहिए.
पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- करनाल: सक्षम युवा योजना बनी वरदान, 7 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार
इस अवसर पर रोटरी क्लब पानीपत के एनएसएस प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस इकाई द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है. उन्होंने बताया कि आज के शिविर के दौरान आंखों, दांतों और एनीमिया की भी नि:शुल्क जांच की गई. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ के सदस्यों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
शिविर के दौरान आंखों दांत व एनीमिया की भी नि:शुल्क जांच की गई. शिविर में कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने बतौर मुख्य अतिथि, उप प्रधान यशपाल मलिक, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य और वरिष्ठ सदस्यों ने शिरकत की. कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी सदस्यों का कालेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्प देकर जोरदार स्वागत किया.