पानीपत:देश में जहां कोरोना वायरस अपना प्रकोप बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. हरियाणा में भी बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सात दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे दुकानदार हैं जो लॉकडाउन में भी अपनी दुकानें खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
अगर बात पानीपत की करें तो यहां लॉकडाउन होने के बाद भी ऐसी कई शराब की दुकानें हैं जो आपको बिना परमिशन की खुली मिल जाएगी. इन दुकानों पर डबल रेट पर शराब बेची जा रही है.
लॉकडाउन की वजह से शराब की कालाबाजारी! इस जिले में रेट दोगुना हुए ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में दुकानदारों ने निकाला जुगाड़, बाहर से शटर बंद और अंदर ऐसे चल रहा काम
इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शराब के ठेके को बंद करवाने पहुंची. वहीं पुलिस को आता देख शराब ठेकेदारों ने भी दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया. चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से राउंड मारकर चेक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी दुकानदार हैं जो चोरी छीपे पुलिस के जाते ही दुकान खोल देते हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.