हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में बीजेपी 15 जनवरी को पानीपत में करेगी बड़ी रैली, कई बड़े नेता होंगे शामिल - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत

15 जनवरी को भाजपा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकालेगी. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे.

पानीपत
भाजपा निकालेगी CAA के समर्थन में रैली

By

Published : Jan 13, 2020, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समर्थन जुटाने के लिए पिछले कई दिनों से बीजेपी अभियान चला रही है. बीजेपी ने 15 जनवरी को पानीपत से एक रैली निकालने का फैसला लिया है. जो सर्कस ग्राउंड से शुरू होकर जीटी रोड से होती हुई आर्य कॉलेज के मैदान पर जाकर समाप्त होगी.

इस रैली में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा हरियाणा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला शामिल होंगे. इसके साथ ही कई केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की भी संभावनाएं हैं.

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भी रहेगी भागेदारी

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इस रैली में समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भी भागीदारी रहेगी. भाजपा के कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करके उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है. अलग-अलग जिलों में हुए प्रदर्शनों में बहुत सी सामाजिक संस्थाओं ने नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में अपना सहयोग दिया है.

चलाया जा रहा है जनसंपर्क अभियान

हरियाणा में 5 जनवरी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भाजपा ने की थी. जिसमें केंद्र और प्रदेश के नेताओं ने अलग-अलग जिलों में पहुंचकर अभियान को हरी झंडी दिखाई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुग्राम, केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने फरीदाबाद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद से अभियान का शुभारंभ किया.

अभियान के निमित अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक जिला, मंडल और बूथ स्तरों पर किए गए है. घर, सड़क और संस्थान हर जगह जनजागरण में भाजपा ने कार्यकर्ताओं को लगाया हुआ है. प्रबुद्ध नागरिकों की गोष्ठियां, घर-घर सम्पर्क, बुद्धिजीवियों से संवाद, जैसे दर्जनों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़-AAP ने लगाया हरियाणा पर गंदे पानी के सप्लाई का आरोप, राजनीतिक साजिश से जोड़ा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details