चंडीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समर्थन जुटाने के लिए पिछले कई दिनों से बीजेपी अभियान चला रही है. बीजेपी ने 15 जनवरी को पानीपत से एक रैली निकालने का फैसला लिया है. जो सर्कस ग्राउंड से शुरू होकर जीटी रोड से होती हुई आर्य कॉलेज के मैदान पर जाकर समाप्त होगी.
इस रैली में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा हरियाणा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला शामिल होंगे. इसके साथ ही कई केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की भी संभावनाएं हैं.
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भी रहेगी भागेदारी
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इस रैली में समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भी भागीदारी रहेगी. भाजपा के कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करके उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है. अलग-अलग जिलों में हुए प्रदर्शनों में बहुत सी सामाजिक संस्थाओं ने नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में अपना सहयोग दिया है.