हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- ओपी धनखड़ - पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या केस

पानीपत के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के घर पहुंचे ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने एक नगीना खो दिया है. आज पार्टी को उनकी कमी जरूर खलती है. परिवार के किसी भी व्यक्ति का इस तरह से जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

bjp state president op dhankhar met former mla harish sharma family
पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- ओपी धनखड़

By

Published : Nov 26, 2020, 8:04 PM IST

पानीपतःपूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत के बाद राजनीतिक दलों का लगातार उनके घर पहुंचकर सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी आज पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के निवास पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद और उनके साथी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.

पानीपत के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के घर पहुंचे ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने एक नगीना खो दिया है. आज पार्टी को उनकी कमी जरूर खलती है. परिवार के किसी भी व्यक्ति का इस तरह से जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ओपी धनखड़ ने बताया कि पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के निधन के बाद परिवार ने भी इस मामले में जांच की मांग की है. जिसको लेकर सरकार ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर परिवार को न्याय मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा है कि मामले में पुलिस जांच में जुटे ही. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- ओपी धनखड़

क्या है मामला?

गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से पूर्व पार्षद काफी तनाव में चले रहे थे. जिसके बाद उन्होंने नहर में छलांग लगा दी थी.

ये भी पढ़ेंःपानीपतः पूर्व पार्षद के परिजनों से मिले सुरजेवाला, बोले- आत्महत्या नहीं बल्कि ये हत्या है

उन्हें बचाने के लिए डिपो होल्डर राजेश शर्मा नहर में कूदे तो उनकी डूबने से मौत हो गई. राजेश का शव शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था, वहीं हरीश को ढूंढने के लिए तीन दिन से गोताखोरों की विशेष टीम मशक्कत करती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details