पानीपत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पानीपत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रैक्टर जलाती है, तो कभी ट्रैक्टर घुमाती है. अब हम कांग्रेस के कौन से ट्रैक्टर को ठीक मानें? उनका कहना है कि भ्रम कांग्रेस के ट्रैक्टर चलाने और जलाने में नहीं, भ्रम उनके विचारों में हैं. उनके इन कामों को देखकर लग रहा है कि वो करें तो सरोकार और हम करें तो बेकार.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उनकी सरकार ने नियमों में सिर्फ मामूली बदलाव किया है. इन नियमों के मुताबिक किसान अपनी फसल को जहां चाहे वहां बेच सकता है. किसान चाहे तो अपनी फसल को खेत में बेचे या मंडी में. ये उस पर निर्भर करेगा. उस पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं.